Surprise Me!

Bakrid को लेकर स्वामी Avimukteshwaranand की Muslims से कैसी अपील | वनइंडिया हिंदी

2025-06-04 4 Dailymotion

बकरीद (Bakrid) से पहले शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद (Avimukteshwaranand) का बड़ा बयान सामने आया है,उन्होंने बकरीद पर बकरे की कुर्बानी पर कहा कि सबसे प्रिय को कुर्बान करो। बकरा काटना कैसी परंपरा है जिसे बकरीद के मौके पर खरीदा और उसे समर्पित कर दिया। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद (Avimukteshwaranand) का कहना है कि तुम्हारा ऐसा कैसा मजहब है जिसमें दूसरे मजहब वाले के दिल को पीड़ा पहुंचाकर इस काम को करते हो। उन्होंने कहा कि गाय हमारी माता है,हमारी उसके प्रति गहरी आस्था है। हमारे देश में रहकर ही आप हमको चोट पहुंचा रहे हो। कुर्बानी के नाम पर ऐसा किया जा रहा है। ऐसे काम से ईश्वर कभी खुश नहीं होता है। <br /> <br />shankaracharyaavimukteshwaranandonbakrid #swamiavimukteshwaranandonmuslims #shankaracharyaavimukteshwaranandonhindurashtra <br />#avimukteshwaranand #swamiavimukteshwaranand <br />

Buy Now on CodeCanyon